Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profileg
Murari Lal Bharti

@MurariLalBhart2

Journalist

ID:1014470831433494528

calendar_today04-07-2018 11:27:48

7,3K Tweets

37,3K Followers

1,6K Following

Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

बिहार के वैशाली से BSP के लोकसभा प्रत्याशी Shambhu Kumar Singh से मैं कहना चाहता हूँ कि आपने BSP का जो नीला गमछा धारण किया है, वह फुले, शाहू, अम्बेडकर के आंदोलन का प्रतीक है. इसलिए बीएसपी के बैनर तले आपको जीवन भर इस नीले गमछे की लाज रखने की दृढ़ प्रतिज्ञा करनी होगी.
Shambhu Kumar Singh

बिहार के वैशाली से BSP के लोकसभा प्रत्याशी @Shambhund से मैं कहना चाहता हूँ कि आपने BSP का जो नीला गमछा धारण किया है, वह फुले, शाहू, अम्बेडकर के आंदोलन का प्रतीक है. इसलिए बीएसपी के बैनर तले आपको जीवन भर इस नीले गमछे की लाज रखने की दृढ़ प्रतिज्ञा करनी होगी. @Shambhund
account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

शेर के मुंह में हाथ डालने की हिमाकत मत करो. अपनी मर्यादा में रहो,बेहतर होगा. वर्ना कोई तुम पर चढ़ बैठा तो तुम कहीं दिखाई दोगे और तुम्हारी किताब कहीं दिखाई देगी. यह मत भूलो कि जिनके खिलाफ तुम चपड़-चपड़ कर रहे हो, तुम्हारे घर के आस-पास उनके कार्यकर्ता, वोटर और सपोर्टर भी रहते हैं.

account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

नगीना में बीएसपी प्रत्याशी के रोड शो के दौरान Chandra Shekhar Aazad के गुंडो द्वारा बीएसपी प्रत्याशी को जबरन आजाद समाज पार्टी का पटका पहनाने की शर्मनाक हरकत की गई. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि जो हरामी होता है, वह हरामीपन किए बिना नहीं मानता. ऐसे हरामी बात से नहीं लात से समझेंगे.

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

4. निर्वाचन आयोग ने यह लोकसभा चुनाव ’स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, सुगम, समावेशी, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से संचालन के लिए तैयारियों’ का आश्वासन देश को दिया है, जिसपर खरा उतरने के लिए ख़ासकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग व रूलिंग पार्टी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन रोकना जरूरी।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. इसीलिए वोट के अधिकार की रक्षा पूरे जी-जान से करनी है। सावधान रहें आपका कोई वोट खरीदा न जा सके। लूटा न जा सके। कोई वोट पड़ने से न रह जाए तथा धनबल, मन्दिर-मस्जिद आदि के नाम पर आपके वोट का गलत इस्तेमाल न हो। वोट जरूर डालें। यही सबसे बड़ा कर्तव्य व बाबा साहेब को श्रद्धांजलि।

account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर माननीय Akash Anand का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है. अब आकाश आनंद मजे हुए वक्ता बन चुके हैं.

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. परमपूज्य बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर के अनुपम संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के एक वोट का मिला अधिकार ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीब, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद करने योग्य बनकर अपनी गरीबी व लाचारी का जीवन दूर कर सकते हैं।

account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबा साहब द्वारा रोपे गए पौधे को अपने खून पसीने से सीचने वाली जिस BSP ने बाबा साहब के नाम को भारत के जन-जन तक पहुंचाया , उस बीएसपी को आजीवन वोट देने का हमें दृढ़ संकल्प लेना चाहिए .

परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबा साहब द्वारा रोपे गए पौधे को अपने खून पसीने से सीचने वाली जिस BSP ने बाबा साहब के नाम को भारत के जन-जन तक पहुंचाया , उस बीएसपी को आजीवन वोट देने का हमें दृढ़ संकल्प लेना चाहिए .
account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. ’बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’, यह केवल एक नारा नहीं बल्कि वह दृढ़ संकल्प व मिशन है जिसको लेकर पार्टी बनी और यूपी में चार बार बनी सरकार के दौरान इसको ज़मीनी हकीकत में काफी हद तक उतारा गया। वर्तमान लोकसभा चुनाव भी इसी लक्ष्य को लेकर पूरे तन, मन, धन से लड़ना है।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. देश के करोड़ों ग़रीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके अनुयायियों से इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट के मिशनरी कारवाँ को मंज़िल तक पहुँचाने की अपील।

account_circle
Akash Anand(@AnandAkash_BSP) 's Twitter Profile Photo

आज आगरा और मथुरा संसदीय क्षेत्र में बीएसपी के समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जोश और जज़्बा अद्भुत था। माताओं, बहनों और युवा साथियों का जोश देखने लायक था। मैने साफ कहा कि इस बार जब वो वोट मांगने आएं तो तीन सवाल पूछना, कहां है हमारा रोजगार, कहां है हमारी शिक्षा, कहां है

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

ज़िला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गाँव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर प्राणघातक हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े। चुनाव आयोग भी इसका संज्ञान ले।

account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

भारतीय संविधान को समर्पित बीएसपी एक ऐसा खूबसूरत गुलदस्ता है, जिसमें सभी धर्म, जाति व संप्रदाय के फूल खिले हुए हैं. भारतवर्ष में बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके सामने ऊँच-नीच, सामाजिक और जातिगत भेदभाव, असहिष्णुता व सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की नापाक कोशिशें दम तोड़ जाती हैं.

भारतीय संविधान को समर्पित बीएसपी एक ऐसा खूबसूरत गुलदस्ता है, जिसमें सभी धर्म, जाति व संप्रदाय के फूल खिले हुए हैं. भारतवर्ष में बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके सामने ऊँच-नीच, सामाजिक और जातिगत भेदभाव, असहिष्णुता व सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की नापाक कोशिशें दम तोड़ जाती हैं.
account_circle
Murari Lal Bharti(@MurariLalBhart2) 's Twitter Profile Photo

हर बार की तरह इस बार भी बहन कुमारी Mayawati जी का पूरा दलित समाज सिर्फ हाथी पर ही बटन दबाएगा. लेकिन Akhilesh Yadav का 70 फीसदी यादव समाज भाजपा को जिताएगा. देखना होगा कि मुस्लिम समाज अब किधर जाएगा? क्यों कि कांग्रेस और सपा दोनों की सरकारों में खुलकर हिंदू मुस्लिम दंगे हुए हैं.

हर बार की तरह इस बार भी बहन कुमारी @Mayawati जी का पूरा दलित समाज सिर्फ हाथी पर ही बटन दबाएगा. लेकिन @yadavakhilesh का 70 फीसदी यादव समाज भाजपा को जिताएगा. देखना होगा कि मुस्लिम समाज अब किधर जाएगा? क्यों कि कांग्रेस और सपा दोनों की सरकारों में खुलकर हिंदू मुस्लिम दंगे हुए हैं.
account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

3. उनकी विरासत, संघर्ष व कारवाँ को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बीएसपी को अब यहाँ हो रहेे लोकसभा आमचुनाव में अच्छा रिज़ल्ट दिलाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जो समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

2. बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ’बहुजन समाज’ हेतु ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय, जिसके लिए वे बहुजन नायक बने व अमर हो गए।

account_circle
Mayawati(@Mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलन्दी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।

account_circle